¡Sorpréndeme!

Delhi Metro ने जारी किया Metro Plus card, ATM card बन जाएगा Metro Card | वनइंडिया हिंदी

2018-03-26 179 Dailymotion

Delhi Metro, in association with IndusInd Bank, launched a dual purpose 'Metro Plus' debit card that will enable the IndusInd Bank debit card users to use it as a Delhi Metro Smart Card in addition to a regular debit card. Watch this video for more details.

दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने एक ऐसा नया मेट्रो प्लस डेबिट कार्ड जारी किया है जिससे यात्री मेट्रो में किराये के अलावा पार्किंग और अन्य सेवाओं लिए उसका इस्तेमाल कर सकेंगे। इस डेबिट कार्ड को रविवार को मेट्रो के प्रबंध निदेशक डॉ. मंगू सिंह और इंडसइंड बैंक के कार्यकारी उपाध्यक्ष रितेश राज सक्सेना ने जारी किया। इस कार्ड से इंडसइंड बैंक के ग्राहक मेट्रो यात्रा के अलावा अन्य कार्यों के लिए उसका इस्तेमाल कर सकेंगे।